आंवला तहसील में बुधवार सुबह 11 बजे एक महिला के साथ लूट की वारदात हुई। पृथ्वीराज अपनी मां नेमवती को मोटरसाइकिल से बुआ के घर ले जा रहे थे।आंवला-रामनगर मार्ग पर मऊ चंदपुर से पहले दो अज्ञात बाइक सवार युवक पीछे से आए। उन्होंने चलती बाइक पर बैठी नेमवती का कुंडल खींच लिया और आंवला की तरफ फरार हो गए।