दरसल पूरा मामला गोरई थाना क्षेत्र के गांव साथिनी स्थित गैस एजेंसी से गांव दिसावर साथिनी निवासी भाव सिंह पुत्र श्याम सुंदर अपनी मोटरसाइकिल से सिलेंडर भरवाने गया था मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर अंदर जानकारी करने गया तभी पहले से ही मोटरसाइकिल की फिराक में खड़े अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को दिया अंजाम वहीं उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद