बैरिया थाना क्षेत्र के फतेह राय टोला निवासी सुरेश सिंह के मोबाइल को हैक कर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से पांच बार में 96,995 रुपये निकाल लिए। सुरेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप पर प्राप्त एपीके फाइल डाउनलोड करने के बाद उनका मोबाइल हैक हो गया, जिसके बाद राशि कट गई। थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बताया हैं।