बयाना कस्बे के भीतरबाड़ी इलाके में पेयजल सप्लाई की शिकायतों के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया है। पीएचईडी के एईएन मनेंद्र सिंह बैंसला के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उषा मंदिर के पास हाल ही में नई डाली गई पाइपलाइन से जुड़े दो अवैध कनेक्शन पकड़े गए। ये कनेक्शन मूलचंद और चंद्रप्रकाश के घरों पर मिले।