बड़नगर के खंडवा बीबी गौशाला गौशाला निर्माण में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर दिया गया मामले में सरपंच सचिव पर जांच बैठा दी गई है जिला पंचायत के अधिकारी मामले की जांच कर रहे लेकिन कछुए की चाल से हो रही है जांच में जनपद सीईओ गोवर्धन मालवीय भी निरीक्षण करने पहुंचे जब उनसे हमारे द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने माना कि खंडवा बीबी पंचायत में अनियमिताएं हुई है।