शुक्रवार की शाम 7 बजे गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन भव्य जुलूस के साथ किया गया। नगर के विभिन्न पूजा पंडालों से निकले जुलूस में भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए।विसर्जन यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए तालाब तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने नम आंखों से बप्पा को विदाई दी और प्रतिमाओं का विसर्जन किया।