थाना क्षेत्र कंन्हो गांव निवासी फफूंद थाने का चौकीदार मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। सैफई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकीदार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। थाना क्षेत्र के गांव कन्हो निवासी 50 वर्षीय रामबिहारी उर्फ़ राम रतन फफूँद थाने में चौक़ीदार पद पर कार्यरत थे। दिनाँक 17 अगस्त की रात वह दिबियापुर से घर लौटते समय कमारा नहर पर उसकी स