शाहजहाँपुर।कभी बाढ़ और अव्यवस्थाओं में घिरा रहने वाला शाहजहाँपुर अब पूरे प्रदेश में चमक रहा है। अगस्त 2025 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में शाहजहाँपुर ने विकास और राजस्व में 94.20% अंक अर्जित कर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। महाराजगंज 92.30% के साथ दूसरे और सोनभद्र 91.50% पर तीसरे स्थान पर रहे। बरेली पाँचवें पायदान पर टिक गया।