चरुडी पंचायत के डडवारा गांव वार्ड–6 के लोग आज भी पक्के रास्ते से वंचित हैं और बरसात में हालात और भी बदतर हो जाते हैं।शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार यह रास्ता जहाँ श्मशान घाट को जाता है वहीं इस रास्ते से बीमार लोगों को ले जाना भी मुश्किल हो जाता है। बीमार व्यक्ति को ले जाना भी मुश्किल हो जाता है।