चूरू कृषि विभाग में बुधवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक राजकुमार कुल्हेरी और सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने की। इसमें जिलेभर से आए कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।