नवलगढ़ में साम्प्रदायिक सद्भाव व आस्था के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेवजी का प्रसिद्ध लक्खी मेला सोमवार शाम बाबा की ज्योत प्रकट होने के साथ ही प्रारंभ हुआ। ज्योत प्रकट होते ही मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे और घंटों खड़े रहकर ज्योत प्रकट होने का इंतजार करते रहे।