डीएफओ और विधायक के बीच शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे विधायक अनुभा मुंजारे ने प्रेस वार्ता में डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के आरोपों को निराधार बताते हुए इसके पीछे पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य मौसम हरिनखेडे का हाथ होने का आरोप लगाया। वहीं कहा कि कोई आधिकारिक संरक्षण के बिना आरोप नहीं लगा सकता।