बुधवार शाम 4 बजे आचार्य कुलम रॉंची में राज्य स्तरीय एयर रायफ़ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में सरला बिरला पब्लिक स्कूल कि ओर से खेलते हुए चानहों गुटुवा निवासी शिवांश शिवा ने अंडर 16 व अंडर 17 में गोल्ड पर निशाना साधा वहीं ग्रुपिंग में दुसरा स्थान हासिल कर ट्रॉफ़ी कर ओ हकदार बने। बताते चलें कि शिवा चान्हो के ज़िला परिषद सदस्य आशुतोष...