कसियां पंचायत के मिश्रवलियां गांव स्थित टेढ़की पुल के समीप 15वें वित्त आयोग के तहत पंचायत का आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। लगभग 7 लाख 71 हजार 600 रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रवेश द्वार पंचायत की पहचान और सौंदर्य में नई चमक जोड़ेगा। यह कार्य योजना संख्या वर्ष 03/2025-26 के अंतर्गत किया जा रहा है।