गुमला के भरनो से चार दुकानदार सुजीत रवि,सरोज प्रजापति,आजाद खान और कृष्णा उरांव रांची जा रहे थे। रास्ते में एनएच 23 पर बेड़ों थाना क्षेत्र के पूरनापानी दिवाकर ढाबा के पास उन्हें एक मेहरून रंग का लेदर बैग मिला। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बैग की जांच की गई।इसमें 25 हजार रुपए नकद,एक लैपटॉप,मोबाइल,चार्जर,दवाइयां और कुछ कागजात मिले।जिसे थाना को सौंप दिया।