जिला पुलिस नूरपुर उल्हैड़ियाँ से एक पेशेवर अपराधी से से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की।DSP संजीव यादव ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि पुलिस 15 लाख से अधिक की हैरोइन के साथ एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आरोपी एक पेशेवर अपराधी है अजर उसके खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज है।आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज किया है।