प्राणपुर मौजा में दबंग द्वारा रैयतदार को उसकी वास्तविक जमीन को दखल करने से रोकने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित श्रीभगवान गुप्ता ने एडीएम के साथ ही स्थानीय थाने में भी शनिवार की सुबह 11 बजे लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि स्थानीय मौजा में कोलिया ताल के समीप जमीन है।