गंदा पानी आने की शिकायत के बाद निगम अमला हरकत में आया है और वार्ड में पहुंचकर सुधार कार्य किया गया आपको बता दें कि करीब दो तीन दिन पहले यह समस्या शहर के नयापारा वार्ड से सामने आई थी जहां के लोगो ने बताया था कि वार्ड में क्रास नाली निर्माण के बाद कुछ घरों में गंदा पानी आ रहा था हालांकि इसकी शिकायत निगम में भी कर दी गई थी।