मैनपुरी में RO कोर्ट बंद किए जाने पर अधिवक्ताओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी बना हुआ है। वही अधिवक्ताओं का 50 से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। वहीं सभी अधिवक्ताओं ने डीएम से दोबारा जल्द RO कोट चालू किए जाने को लेकर मांग की है। वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने भी RO कोट शुरू किए जाने को लेकर मैनपुरी डीएम को लेटर लिखा है।