सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी व मंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सोमवार एक बजे थराली आपदा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे।दौरे की शुरुआत उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी स्थित राहत आपदा केंद्र से की, जहां आपदा पीड़ितों के लिए भोजन, स्वच्छ पेयजल एवं रहने की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने राहत केंद्र में बेहतर व्यवस्था बताई।