गुना में धरनावदा थाना के रुठियाई में रेलवे स्टेशन के पीछे धरनावदा रोड पर फरियादी योगेंद्र सिंह राजपूत के मकान में दो और तीन सितंबर की रात चोरी हो गई। 4 सितंबर को दर्ज FIR में फरियादी ने कहा, छोटा भाई माता-पिता रहते है। भाई इलाज कराने कोटा गया था मां श्याम नगर मकान पर आ गई पिता दुकान पर सोने चले गए। उसी रात सोने चांदी नगदी की चोरी हो गई। पुलिस जांच जारी है।