पातेपुर की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने कई पंचायतों में जाकर लोगों से सीधा जनसंवाद किया। बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक लोगों से मुलाकात कर वोट चोरी करने वाले नेताओं से सावधान रहने की अपील की। विधायक ने कहा कि गाली के मुद्दे पर प्रधानमंत्री अंशु बहा रहे है। उन्हें तो मालूम ही है कि देश में गाली की परिपाटी भाजपा के नेताओं ने ही शुरू की है।