भादरा, 23 सितम्बर। गांव कलाना की रोही स्थित ढाणी से सीसीटीवी तोड़कर नोपसिंह राजपूत ने दो कट्टे मूंग, कस्सी, कुल्हाड़ी, जेई, बाल्टी आदि चोरी कर ली। पूर्व में भी चोरी कर चुका आरोपी इस बार कैमरे में कैद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजेंद्र सिंह को सौंपी।