मांडलगढ़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नालों में पानी की आवक हुई, जिसके चलते बड़लियास क्षेत्र से होकर गुजर रही बेडच नदी उफान पर आ गई, जिससे भीलवाड़ा का चित्तौड़गढ़ से आज रविवार सुबह करीब 7 बजे से सम्पर्क कट गया । क्षेत्र में सारण व सिगपुरा के बीच से गुजर रही बेडच नदी बीती रात्रि से ही उफान पर चल रही है