चेलासी बस स्टैंड पर रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल एक युवक को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप चालक ने राह चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गेल को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए।