रविवार की शाम करीब 5:30 बजे पोकरण डिवाइसपी भवानी सिंह ने आमजन से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है । भवानी सिंह ने कहा कि 25 अगस्त को रामदेवरा में लेकर आगाज होने वाला है श्रद्धालुओं के रूप में चोरी और नाक बजने की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश भी आते हैं हालांकि पोकरण पुलिस अलर्ट है परंतु आमजन को भी सतर्क और सुरक्षित रहने की जरूरत है ।