दक्षिण (सा) वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी में 20 दिन बाद फिर वन्य प्राणी बाघ ने एक वृद्ध किसान पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है। घटना अंबेझरी भाग-2 कक्ष क्रमांक 580 से सटे खेत की है। जहां कृषि कार्य के साथ घर के पालतू मवेशी चराने गए 65 वर्षीय वृद्ध किसान सेवकराम पिता रामजी गोपाले पर हिंसक वन्य बाघ ने हमला कर दिया।