गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां मामूली विवाद में दोस्त ने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला सिटी थाना क्षेत्र के एलएच का है। मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी बीएसएल के एलएच के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रवि और उसके दोस्त अमन झा के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि अमन ने चाकू से वार कर दिया।