चोरहटा थाना क्षेत्र में तीज त्यौहार पर घर से खदान में भरे पानी में नहाने गई महिला की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला है और पीएम के लिए अस्पताल में रखा दिया है। कल सुबह तकरीबन 9:00 बजे श्यामवती गांव के ही फैक्ट्री की माइंस की खदान में भरे पानी में नहाने गई थी दोपहर तक जगह घर वापस नहीं आई तो उसकीतलाश शुरू ।