धर्मपुर उपमंडल की सरसकान पंचायत के कुसरी रौह गांव में हुए हालिया नुकसान के बाद भाजपा नेता रजत ठाकुर ने शनिवार दोपहर 3 बजे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने नुकसान का गहनता से आकलन किया और प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग उठाई है। कुसरी रौह और आसपास के क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया हैं।