वर्दीचंद पिता उदालाल उम्र करीबन 45 वर्ष शनिवार सुबह हांसपुर में सोसायटी के पास बाथरूम के लिए गया उसी दौरान बेसुध होकर पुलिया से नीचे जा गिरा और गंभीर घायल हो गया ।108 एंबुलेंस पायलेट नितिन राठौर और ईएमटी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार कर उसे जिला अस्पताल नीमच रेफर किया।