थाना चिनहट के नरेंदी निवासी घायल कुलदीप उनकी पत्नी सहित 12 वर्षीय बेटा राज व13 वर्षीय अजय को ट्रामा सेंटर लाया गया जहां पत्नी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही पति भी गम्भीर है और दोनों बेटो को चोट आयी है । घटना देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ ओवर ब्रिज के पास आज सोमवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है जहाँ बाइक सवार इन लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी।