थावे थाने के नारायणपुर गांव में पति, सास,ससुर एवम अन्य लोगों ने मिलकर गर्भवती महिला को जहर पिलाकर मार डाला।घटना गुरूवार की देर शाम की बताई जा रही है।घटना के संबंध में महिला के पिता श्री निवास चौहान ने बताया की मेरी बेटी को जहर खिलाकर मार डाला गया है।