बड़वाह ब्लाक के सनावद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहतसनावद एवं बड़वाह के संयुक्त आबकारी दल द्वारा बुधवार को क्षेत्र के ग्राम मोगावा, नीलकंठ, अतरसुम्बा,गोराड़िया,अम्बा एवं बलखड़ में अलग अलग स्थान पर अवैध शराब निर्माण एवं विक्रेताओं पर कार्रवाई की।कार्यवाही प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया ने शाम पांच बजे बताया कि उक्त की गई