साईबर ठगी के बढ़ते अपराधों को रोकने में आम जनता का जागरूक होना आवश्यक है। आम जन के सहयोग के बिना अपराधों को पूरी तरह नियंत्रित करना नामुमकिन है। इसके लिए अंता में पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को रन फॉर साईबर का आयोजन किया गया। बारां पुलिस लाईन से पुलिस जवानों की एक बस अंता थाने पहुंची। रन फार साईबर का शुभारंभ बंबोरी बालाजी धाम अंता से हुआ...