छग के दन्तेवाड़ा जिले के गीदम की समृद्धि सौरभ पारख को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, जरीन खान एव ब्राजील के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दिया है जिसके बाद स्थानीय लोगो ने समृद्धि को बधाई दी है।समृद्धि बताती है कि इस सफलता का श्रेय वह अपने पति सौरभ पारख और अपने परिवार एव ईवी मेकओवर की पूरी टीम को देती है उनके बिना यह सम्भव नही था।