गुना में गुनिया नदी के पुनरजीवन के लिए प्रशासन की कार्यवाही जारी है। 25 अगस्त को कलेक्टर ने बताया, भगत सिंह कॉलोनी में नीम करोली आश्रम पर अतिक्रमण कर बनाई अवैध बाउंड्री वॉल और पुलिया को तोड़ दिया गया। प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। कलेक्ट्रेट में गुनिया नदी के चौड़ीकरण गहरीकरण को लेकर बैठक ली गई। अपर कलेक्टर ने अमले को पूर्ण संसाधनों के साथ कार्यवाही के आदेश दिए।