कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मैना नेवरिया गांव में जमीनी विवाद हुआ 90 वर्षीय चमोला देवी के दो बेटों जगदीश और प्रहलाद के बीच विवाद शुरू हुआ चमोला ने अपने दोनों बेटों को शांत करने का प्रयास किया झगड़े को देख मां को गहरा सदमा लगा बेहोश होकर गिर पड़ी मौत हो गई पुलिस ने की शव को पीएम के लिए भेजा 04 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही