सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के सलखन मार्केट निवासी पवन कुमार जायसवाल के साथ धोखाधड़ी हुई। 29 जुलाई 2025 को अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें कॉल कर व्हाट्सएप पर एक फर्जी QR कोड भेजा। इस कोड को गूगल-पे पर स्कैन करने से उनके खाते से 35,750 रुपये निकल गए।पीड़ित ने तुरंत चोपन थाने की साइबर टीम से संपर्क किया।