जिला सिरमौर में रविवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। तड़के शुरू हुई बारिश का सिलसिला दिनभर जारी रहा। भूस्खलन से जिलेभर में 28 सड़कें बंद रहीं। पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे चीलोण के पास करीब दो घंटे बाधित रहा। इसके अलावा जिले में 73 ट्रांसफार्मर खराब मौसम और आसमानी बिजली से बंद रहे।