एक प्रार्थी ने खरोरा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह वह अपने दोस्त के साथ भंडारपुरी गए हुए थे पैदल पानी पीने की जा रहे थे तभी एक दोपहिया वाहन में तीन लड़के सवार होकर आए और साइड हटो कहकर कर गंदी-गंदी गाली गलौज कर मारपीट किए एक लड़के ने प्रार्थी को हाथ में पहने कड़े से मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है खरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है