प्रतिवर्ष गुण्डरदेही नगर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जाता आ रहा है गुण्डरदेही नगर में नगर वासियों को किसी मूर्ति की अगर सबसे ज्यादा प्रतीक्षा रहता है तो वह बघमरा की मूर्ति का क्योंकि प्रत्येक वर्ष बघमरा के युवाओं द्वारा सबसे विशाल और आकर्षित मूर्ति और पंडाल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है इस वर्ष अभी यह रिकॉर्ड उनके नाम कायम है।