गहमर कोतवाली पुलिस को गुरुवार की शाम पांच बजे बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर भदौरा-दिलदारनगर रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से दो संदिग्धों को दबोच लिया गया। तलाशी में उनके पास से 26,100 रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार जैसे रम्भा, प्लास और एक खाली बोरा बरामद किया गया।