सोमवार की सुबह 11 बजे दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।जहां कदौरा गौशाला का यह दृश्य हर किसी को झकझोर कर रख देने वाला है।जहां गौशाला में जिंदा गायें तड़प रही हैं... उनकी आंखें तक कौवे और अन्य पक्षी बेरहमी से नोच रहे हैं।करोड़ों रुपए के बजट के बावजूद गौशालाओं की यह दुर्दशा सवाल खड़े करती है कि आखिर गौ संरक्षण के नाम पर मिलने वाला धन कहा जा रहा है।