बांसजोर के पुरनापानी जंगल की ओर हाथियों का झुंड को ठेठईटांगर क्षेत्र से खदेड़े जाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड बांसजोर प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश कर गये है, प्रखंड के कुरकुरा पुरानापानी एवं कुलामारा जंगल के बीच सोमवार को विचरण करने के बाद मंगलवार को गिदीबुरू,कादोपानी,चुरीनडीपा जंगल क्षेत्र में विचरण करते हुए देखे जाने की वन रक्षी आविनास बीसी ने देते हुए।