इस वर्ष हुई भारी बारिश से चाकुलिया नगर पंचायत के सिद्धो-कान्हू कॉलोनी में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के कारण कॉलोनी की गलियों और घरों के आसपास भारी जल जमाव हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जल जमाव के कारण उनके घरों में घुसने तक में दिक्कत हो रही है।