नगर शाहगंज की रहने वाली 18 वर्षीय मुस्लिम युवती जिया कुरैशी जिसकी पत्थर से कुचली हुए लाश अब्दुल्लागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरी स्टॉप डैम के पास बरामद हुई है।8 अक्टूबर को युवती के परिजनों के द्वारा शाहगंज थाने में उसकी गुमशुदा की दर्ज कराई गई थी। मामले में कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों का यह कहना है कि युवती किसी युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाती हुई देखी गई थी।