रायसेन जिले के सिलवानी नगर में शनिवार को एक पागल ऊँट ने जमकर उत्पात मचाया। स्टेट हाइवे 44 पर बेगवा कला पेट्रोल पंप के सामने यह ऊँट अचानक राहगीरों पर टूट पड़ा और कई लोगों को घायल कर दिया। घटना से नगर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ऊँट पिछले कई दिनों से सिलवानी नगर के अलग-अलग मार्गों पर घूमता देखा जा रहा था।