बायसी थाना क्षेत्र के परमान नदी में स्नान करने के दौरान एक मछुवारा युवक नदी में डूब गया दो तीन बीत जाने के बाद भी युवक की बरामदगी नहीं हो पाई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार कि शाम में युवक भजन लाल महलदार मछली मारने के बाद अपने साथियों के साथ परमान नदी में स्नान कर रहा था स्नान के दौरान युवक नदी में डुबकी लिया और नदी से नहीं निकला जिसके बाद उनके साथ स्नान कर