गांव चिंडालिया निवासी करीब 60 वर्षीय मायाराम व बलबीर सिंह स्कूटी पर सवार होकर नारनौल किसी के यहां शोक प्रकट करने के लिए आए थे। सुबह करीब 11 बजे वे स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर गांव रघुनाथपुरा से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के नजदीक उनकी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए।